पत्थरों से भरा डंपर सड़क किनारे पलटने मची अफरा-तफरी
काशीपुर। पत्थरों से भरा डंपर अचानक सड़क किनारे पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है। रामनगर दिशा की ओर से पत्थर भरकर आ रहा एक डंपर अचानक सरकारी अस्पताल के नजदीक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में क्रेन की मदद से डंपर को सीधा कर रवाना कर दिया गया।