51 लाख रुपयों की माला पहनाई दूल्हे को
डीग। राजस्थान के डीग जिले के कामां के नगला कुलवाना गांव में लोगों ने निकाह समारोह के दौरान दूल्हे साजिद को 500-500 के नोट से बनाई गई 51 लाख रुपए की माला पहनाई। यह माला इतनी बड़ी थी, कि दूल्हे को छत पर ले जाना पड़ा।
राजस्थान में शादी और निकाह के दौरान नोटों की माला पहनने का बड़ा प्रचलन है। मुस्लिम परिवार की शादियों में अभी तक की यह सबसे बड़ी नोटों की माला है।