द्वारका को बेट द्वारका को जोड़ता सिग्नेचर ब्रिज बनकर तैयार, 25 फरवरी को पीएम करेंगे लोकार्पण

Spread the love

अहमदाबाद। देश-विदेश से द्वारकाधीश के दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है, आगामी 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारका को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज का उदघाटन करेंगेद्य देवभूमि द्वारका जिला प्रशासन ब्रिज के कामकाज को अंतिम रूप देने की जोरदार तैयारियां कर रहा हैद्य बता दें कि वर्ष 2016 में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी थीद्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2017 को सिग्नेचर ब्रिज का शिलान्यास किया थाद्य
देवभूमि द्वारका के ओखा से बेट द्वारका आवागमन के लिए अब तक समुद्र में बोट का उपयोग किया जाता थाद्य लेकिन अब दर्शनार्थी वाहनों के जरिए ओखा से सीधे बेट द्वारका जा सकेंगेद्य ओखा और बेट द्वारका के बीच 900 करोड़ रुपए की लागत से सिग्नेचर ब्रिज बनकर तैयार हो गया हैद्य करीब ढाई किलोमीटर लंब इस ब्रिज से वाहन या पैदल चलकर बेट द्वारका पहुंचा जा सकेगाद्य सिग्नेचर ब्रिज शुरू होने से लोगों का समय बचेगा और बेट द्वारका में चीज-वस्तुएं भी सस्ती होंगीद्य
2320 मीटर लंबा ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज एक केबल-आधारित पुल है जो कच्छ की खाड़ी के पार बेट द्वारका और ओखा को जोड़ता है। पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से द्वारका शहर को एक नया मुकाम मिलेगाद्य इतना ही नहीं, द्वारका आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस पुल पर पर्यटकों के लिए 12 स्थानों पर व्यूइंग गैलरी बनाई गई हैं। यहां से उन्हें कच्छ की खाड़ी में नीला समुद्र दिखाई देता है। सबसे बड़ी बात यह है कि पर्यटक अरब सागर के ऊपर से वाहनों के जरिए बेट द्वारका तक पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello