
काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर की वार्षिक सभा बार एसोसिएशन के सभागार में बार अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव प्रदीप चौहान ने किया। इस दौरान अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की इस वर्ष दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं की सहायता की आर्थिक् सहायता एसोसिएशन द्वारा की गयी साथ ही अधिवक्ताओं के हितो के लिए कार्य किए गये। सचिव प्रदीप चौहान द्वारा संचालन करते हुए बताया गया कि इस वर्ष अधिवक्ताओं के चेम्बर्स का निर्माण कराया गया जिसकी विगत वर्षों से माँग चली आ रहीं थी। अधिवक्ताओं के लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना की गयी। कोषाध्यक्ष सनत पेगिया द्वारा वार्षिक लेखा जोखा पेश किया गया। सदन द्वारा बजट पास किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की अधिवक्ताओं ने देश की आज़ादी से लेकर देश के नर्वनिर्माण में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सभा में उक्त अलावा उपाध्यक्ष तजवर नकवी, उपसचिवअनिल शर्मा, आय-व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, रहमत अली ख़ान, रामकुंवर चौहान, कश्मीर सिंह, उमेश जोशी, गिरजेश ख़ुल्बे, अवधेश चौबे, वीरेंद्र चौहान, अफसर अली, अब्दुल सलीम, अनूपझा, नरेन्द्र यादव, अंशुमान सिंह, संदीप सहगल, नीरज चौहान, यशवंत चौहान, सचिन, सोनल सिंघल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।