पटना। संपत्ति के लालच में 6 साल के मासूम की स्कूल से अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंक दिया गया। शव मिलने के बाद बच्चे की मां ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। बीते 8 सितंबर को मसौढ़ी थाने में मां के द्वारा बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।शिकायत में बताया गया कि बच्चा घर से स्कूल गया, लेकिन वहां से वापस लौटकर नहीं आया। रविवार को स्थानीय लोगों ने नूरा पुल के नीचे मोरहर नदी में एक बच्चे की लाश देखी। मां ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बेटे अंकित कुमार के रूप में उसकी पहचान की। मसौढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां रेखा देवी ने बताया कि उसका घर पुनपुन थानाक्षेत्र के जट डुमरी गांव में है। उसके पति की 4 साल पहले रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह 6 साल के बेटे अंकित कुमार के साथ रह रही थी। पति की मौत के बाद सरकार द्वारा उसे चार लाख का मुआवजा दिया गया था। उसकी जमीन फोर लेन रोड में चली गयी, जिसके बदले उसे एक करोड़ रुपया मिला। ससुरालवालों ने सारे पैसे जब्त कर लिये। बेटे को जान से मारने की कोशिश की। तब वह बेटे को लेकर मायके में रह रही थी। पीड़िता ने बेटे की हत्या के सिलसिले में सास लक्ष्मी देवी, ससुर तुलसी साव, पति के भाई अर्जुन साव समेत 7 लोगों पर केस दर्ज कराया है।