भोपाल। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेटी के जन्म पर काफी खुश होते हैं और घर में बेटी के आने पर उन्हें लक्ष्मी मानकर जश्न मनाते हैं। ऐसा ही एक नजारा भोपाल में देखने को मिला। जहां एक पिता ने बेटी के पैदा होने पर अनोखे अंदाज में बड़ी धूमधाम से जश्न मनाया। जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। भोपाल में रहने वाले अंचल गुप्ता कोलार इलाके में गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं। उनके घर 17 अगस्त को बेटी का जन्म हुआ था। खुशी में बेटी के पिता ने एक अनोखे अंदाज में धूमधाम से जश्न मनाने को फैसला लेते हुए क्षेत्र में मुफ्त पानी पूरी की जानकारी देने के लिए बाकायदा बैनर भी लगवाये। इस खुशी को लोगों के साथ बांटने की सोच रखते हुए 12 सितंबर कोे 50 हजार पानी पूरी फ्री में खिलाई जिसके लिए पांच घंटे तक10 स्टाॅल लगावाए। जैसे ही लोगों को इस आॅफर का पता चला बताशे खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अंचल गुप्ता का दो साल का बेटा भी है। उनहोंने बेटी के जन्म के पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि बेटी का जश्न अनोखे तरीके से मनाएं लोगों के साथ मनायेंगे और लोगों को यह संदेश देंगे कि बेटी से बड़ी खुशी जीवन में कोई नहीं। बेटी बोझ नहीं, बल्कि वरदान है। उनके इस काम की चर्चा लोग चारों और कर रहे हैं।