
काशीपुर। दिल्ली गये व्यक्ति के पीछे घर में घुसे चोर सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो चैंकने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार सगे भतीजे ने ही दोस्त के साथ मिलकर चोरी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। राजेन्द्र नगर कालौनी निवासी शिवा वर्मा पुत्र अनिल वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 22 सितम्बर की सुबह वह दिल्ली गया था। अगली सुबह घर लौटा तो दरवाजे का लाॅक सही था लेकिन साईड में लगी खिड़की टूटी थीं। अन्दर जाकर देखा दूसरी मंजिल में दो कमरों के खिड़कियों की जालिया टूटी थीं। घर का सामान चेक किया तो सोने का एक हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने के चार कंगन, चांदी की पायल, चांदी का कमरबन्द, चांदी का मंगलसूत्र, बच्चे की चांदी की दो चैन, चांदी के छह बिछुए, चांदी के एक जोड़ी खंडुवे, बच्चे का कमरबंद चांदी का, एक सोने का लाकेट बच्चे का, एक चांदी की अंगूठी नग वाली, एक रिस्ट वाच व 20 हजार की नकदी व पैन कार्ड गायब थे। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही टीम गठित की। टीम ने आज सुबह चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो नशेड़ी व्यक्तियों को आवास विकास अंतर्गत एलआईसी ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त का नाम अमन वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी शुगर मिल रोड बनवसा कालौनी टाण्डा उज्जैन जो कि शिवा वर्मा का भतीजा है, को जानकारी थी कि शिवा घर पर नहीं है। उसने अपने दोस्त धनजी पुत्र कैलाश यादव निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। माल बरामद होने पर उक्त मुकदमे में धारा 457/411/34 आईपीसी की वृ(ि की गयी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी व कंचन पड़लिया, कां. मनोहर लाल व जोगेन्द्र सिंह आदि थे।