रूद्रपुर। भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का 134वां जन्म दिवस के अवसर पर कलक्टे्ट मे जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल व अध्यक्ष वन विकास निगम श्री सुरेश परिहार द्वारा पंत जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को श्री पंत जी की जयंती पर शुभकामना व बधाई दी। उन्होने कहा कि हमे पंत जी के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिये व समाज के हित में काम करना चाहिये ताकि समाज में एक अच्छा संदेश मिले। उन्होने कहा कि सकारात्मक सोच व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिये। उन्होने कहा सभी कर्मचारीध्अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करे यही महापुरूषो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि अपने आप को कुर्सी पर बैठ कर नही बल्कि टेबल के उस पार समझ कर कार्य करना चाहिये व अच्छी सोच के साथ कार्य करना चाहिये तभी जीवन में अच्छा कार्य कर सकते व सुखी रह सकते है। क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल ने सभी लोगों को श्री पंत जी के जन्म दिवस पर बधाई देते हुये उन्होने पंडित पंत जी के जीवन परिचय को बताते हुए कहा कि उनके कार्यो को हमेशा याद रखना होगा। उन्होने कहा कि पंत जी सदैव देश के लिये समर्पित रहे। पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी आज भी प्रशासकों के आदर्श हैं, हमें पं0 पंत जी के आदर्शों, को अपनाते हुये हमे राष्ट्र, समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। अध्यक्ष वन विकास निगम श्री सुरेश परिहार ने कहा कि श्री पंत जी एक महापुरूष थे। उनका तराई को बसाने में एक महान योगदान रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ललित नारायण मिश्र, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित कलक्टे् ट के कर्मचारी़. अधिकारी मौजूद थे।

ClaritySteps.io – Guides the thought process step by step for effective and confident decisions.
ConstructorHubPro – Clear and concise guidance, grasping concepts feels effortless.
AlignPointPlus – Very practical layout, navigation feels natural and efficient.
StrategyLab – Clear and practical layout, navigating strategy resources feels effortless.