
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में टमाटर लूटने की घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक महिला सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट कर 4 किलो टमाटर लूट लिए। इसके साथ ही आरोप है कि लूट के दौरान विरोध करने पर महिला दुकानदार व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार झूंसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव का यह मामला है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। दरअसल दो दिन पहले महिला दुकानदार संतोष देवी की दुकान पर गांव का ही एक युवक टमाटर लेने आया। इस समय 120 रुपये किलो का रेट चल रहा है और ऐसे में युवक ने 10 रुपये के टमाटर मांगे तो उन्होंने इंकार कर दिया। बस इसी बात पर युवक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। विवाद होने पर कुछ देर बाद वह कई अन्य लोगों के साथ युवक पहुंचा। बाद में महिला दुकानदार संतोष देवी और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की। हमलावर इस दौरान दुकान पर रखा हुआ 4 किलो टमाटर जबरन लूट कर भी ले गए।
इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपी अगले दिन फिर महिला की दुकान पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी। इधर पुलिस ने धमकी देने और टमाटर लूटने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। झूंसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव में टमाटर लूट की यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।