काशीपुर। मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक कार सड़क किनारे खड़े खजूर के पेड़ से टकरा गई जिससे कार चला रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला निवासी 28 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र दर्शन सिंह बीती रात करीब 8.30 बजे अपनी कार से काशीपुर कुछ सामान लेने आ रहा था, कि डेला पुल के पास सड़क पर आ रहे एक बाइक को बचाने के चक्कर में उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खजूर के पेड़ से जा टकराई। अवतार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम पर उसके परिजनों ने बताया कि मृतक अवतार सिंह की शादी 27 जून को होने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।