15 स्थानों से हटाया अतिक्रमण, रु. 24000 का अर्थदण्ड वसूला

Spread the love


देहरादून । जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर पांच जोन बनाए गए हैं, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। धर्मपुर चैक से माता मन्दिर रोड वया चंचल स्वीटशाॅप, दर्शनीगेट से सर्वेचैक परेड ग्राउण्ड, आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 15 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 22 चालान करते हुए लगभग धनराशि रु. 24000 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 34 चालान करते हुए लगभग धनराशि रु. 17000, आरटीओ द्वारा 25 चालान करते हुए धनराशि रुपए 18000 अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello