बसों में पैनिक बटन और ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य

Spread the love


– बसों में अकेली महिला यात्री का सफर होगा सुरक्षित, हर सीट पर लगेंगे पैनिक बटन


भोपाल । कम और लंबी दूरी की बसों में अकेले यात्रा करना महिलाओं के लिए सुरक्षित होने जा रहा है। क्योंकि सभी यात्री बसों में पैनिक बटन और ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के निर्देश परिवहन आयुक्त ने दिए हैं। इससे बसों की लाइव लोकेशन हरदम विभाग को मिलती रहेगी। साथ ही प्रत्येक सीट पर पैनिक बटन होने से किसी अनहोनी पर महिलाएं बटन दबाकर मदद बुला सकेंगी। इसकी सूचना पुलिस की 100 डायल को पहुंचेगी और लोकेशन के आधार पर वह मौके पर पहुंच जाएगी। इससे महिलाएं रात में भी बिना किसी डर के सफर कर सकेंगी।
यात्री बसों में व्हीकल लोकल ट्रैकिंग डिवाइस लगाने की 28 फरवरी तक छूट दी गई थी। इसके बाद भी बस संचालकों द्वारा ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन बसों में नहीं लगाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवहन आयुक्त एसके झा ने सभी आरटीओ को निर्देश दिए कि डिवाइस लगाने का काम अभियान चलाकर पूरा किया जाए। साथ ही यह डिवाइस नहीं होने पर यात्री बसों के फिटनेस और परमिट निरस्त करने जैसी कार्रवाई की जाए।
डिवाइस नहीं तो परमिट भी नहीं
अब हर यात्री बसों में वीएलटीडी (व्हीकल लोकल ट्रैकिंग डिवाइस) लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। डिवाइस नहीं लगवाए जाने वाली यात्री बसों के परमिट जारी नहीं किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि व्हीकल लोकल ट्रैकिंग डिवाइस लगाने की छूट के बाद भी डिवाइस नही लगाई गई। इंदौर में हर यात्री बस संचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे यात्री बसों में डिवाइस लगवाएं। बसों में डिवाइस नहीं होने पर फिटनेस जारी नहीं किए जाएंगे।
सीधे भोपाल पहुंचेगी लोकेशन
व्हीकल लोकल ट्रैकिंग डिवाइस की सारी जानकारी भोपाल में बनाए गए सर्वर तक पहुंचेगी। यहां से प्रत्येक यात्री बस के लाइव लोकेशन के आधार पर निगरानी की जा सकेगी। किस समय कौन सी बस किस रूट पर चल रही है और बसों की गति कितनी है, यह सब रिकार्ड होगा। इसके आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello