जल पुलिस की मदद से चालक समेत दो को बचाया

हरिद्वार । कोतवाली नगर क्षेत्र में तडके एक कार ओम पुल के समीप पुल से नहर में गिरने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। कंट्रॉल रूम की सूचना पर कोतवाली नगर और कनखल थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से कार में फंसे चालक समेत दो लोगों को बामुश्किल रस्सियों की मदद से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि कार सवार दोनों लोगों को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने हाइड्रा मशीन को बुलाकर घंटो की पसीना बहाने के बाद कार को बाहर निकाला। कार सवारों ने जान बचाने के लिए पुलिस का आभार जताया है। कोतवाली नगर एसएसआई मुकेश थलेड़ी ने बताया कि कंट्रोल रूम से तड़के करीब 02.22 मिनट पर सूचना मिली कि ओम पुल के समीप पुल से एक कार नहर में गिर गयी है। सूचना पर कोतवाली नगर और कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए जल पुलिस की मदद से नहर में गिरी कार में फंसे चालक समेत दो लोगों को रस्सियों के सहारे भारी मशकत के बाद सकुशल बाहर निकाला। पुलिस ने बाहर निकाले गये दोनों लोगों से कार में ओर किसी के होने की जानकारी ली गयी, लेकिन कार में किसी अन्य के ना होने पर पुलिस ने हाइड्रा मशीन को बुलाकर घंटों मशकत के बाद कार को भी नहर से बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किये गये कार चालक समेत दोनों ने अपना नाम अजय पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी झंडी चैड पश्चिमी थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल और गणेश कुमार पुत्र हरीश चंद ग्राम व पोस्ट अमसौड थाना कोटद्वार जिला पौड़ी बताया है। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह बैरांगी कैम्प में किसी के यहां पर आये हुए थे और तड़के वापस कोटद्वार लौट रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर पुल से नहर में गिर पड़े। घटना में कार सवारों के सकुशल बच जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं घटना में जान बचने पर कार सवारों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया है।