नई दिल्ली । दिल्ली के शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोप पंप मैनेजर पर पिस्तौल तानकर पौने आठ लाख रुपये लूट लिए। सोमवार को दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आराम से फरार हो गए। पेट्रोल पंप मैनेजर की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़ित 45 वर्षीय मणिभूषण करण परिवार के साथ गाजियाबाद के लोनी स्थित गोकुल धाम सोसायटी में रहते हैं। मणिभूषण 21 वर्षों से ज्योति नगर के पास स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के मैनेजर हैं। मणिभूषण सोमवार सुबह 11 बजे पेट्रोल पंप के कैशियर राजेश के साथ बाइक से शाहदरा के हरदेवपुरी के लिए निकले, जहां बैंक में रुपये जमा करने थे। बाइक चला रहे राजेश ने पिटठू बैग में सात लाख 77 हजार 150 रुपये रखे हुए थे, जबकि मणिभूषण पीछे बैठे थे। जब दोनों हरदेवपुरी में 100 फुटा रोड पर देव पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने पिस्तौल तानकर राजेश से पिटठू बैग छीन लिया। इसके बाद उनकी बाइक की चाबी निकालकर हरदेवपुरी की तरफ फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पंप मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बैग में पौने आठ लाख रुपयों के अलावे राजेश के क्रेडिट, डेबिट, पैन कार्ड और मोबाइल फोन था। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।