काशीपुर। काशीपुर से बाजपुर जाते समय आज सुबह एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस युवक को उपचार हेतु अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड स्थित मालवा फार्म के पास एक युवक के घायलवास्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची कुंडेश्वरी
चौकी पुलिस ने उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई संतोष देवरानी ने बताया कि मृतक रात में किसी समय अपनी बाईक समेत अंसतुलित होकर खेत में गिर गया। माना जा रहा है दुर्घटना में बाईक उसके उपर गिरने पर उसकी मृत्यु हुई हो। मृतक की
पहचान थाना बाजपुर के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी वलजिंदर सिंह ;35द्ध पुत्र कुलवंत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
