शाहपुर । कृष्णानगर कॉलोनी के रहने वाले मैरिज हॉल संचालक विजय शर्मा के दो बेटों की बाइक से दिल्ली जाते समय आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट से मौत हो गई। घटना की घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। आनन-फानन में रिश्तेदारों व पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर सैफई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार की देर रात इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई। बुधवार को उनका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी निवासी विजय शर्मा मैरिज हॉल संचालक हैं। 28 वर्षीय बड़ा बेटा शुभम व 25 वर्षीय संदीप दोनों सोमवार की सुबह 4 बजे दिल्ली के लिए बाइक से निकले थे। शुभम को दिल्ली में एक निजी कम्पनी में नौकरी ज्वाइनिंग करनी थी तो वहीं संदीप मैरेज हाउस का सामान खरीदने दिल्ली जा रहा था। दोपहर 2 बजे के करीब आगरा एक्सप्रेस-वे पर किसी वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। मोबाइल व अन्य कागजात की मदद से पुलिस ने इसकी सूचना घरवालों को दी गई। सैफई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को सुबह शव गोरखपुर ले आया गया जहां दोनों का दाह संस्कार किया गया। सबसे छोटा बेटा बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है।