काशीपुर। राजकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कपिल फिटनेस सेंटर ने भी सहयोग किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक खेमपाल सिंह, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष अनुराग सोलंकी एवं सचिव गौतम मेहरोत्रा समेत समस्त पदाधिकारियों द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्लब अध्यक्ष अनुराग सोलंकी ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा जुलाई 2022 से 2023 तक तीन बार रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 146 यूनिट रक्तदान हुआ है। कहा कि आज लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने चैथा शिविर लगाया है जिसमें समस्त पदाधिकारियों व कपिल फिटनेस सेंटर के सहयोग से रक्तदान किया जा रहा है। आज सर्वप्रथम अभिनव अग्रवाल द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं, क्लब सचिव गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि क्लब का एकमात्र उद्देश्य समर्पण सेवाभाव और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाना है। कहा कि, रक्तदान करने में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के समस्त पदाधिकारी अग्रणी रहते हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किसी घटना/दुर्घटना में गंभीर घायल होते हैं उन्हें रक्त की अति आवश्यकता होती है। इसी के मद्देनजर रक्तदान महादान के संकल्प को साकार करने के लिए आज विशाल रक्तदान शिविर लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा आयोजित किया गया है। भीषण गर्मी के बीच दोपहर करीब एक बजे समाचार लिखे जाने तक 39 यूनिट रक्तदान हो चुका था। सायं पांच बजे बजे तक जारी रहने वाले शिविर में 50 से अधिक यूनिट रक्त दान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, संदीप सहगल एडवोकेट, प्रभजोत सिंह, अभिनव अग्रवाल, मोहित गुप्ता, हर्ष चंद्रा, कपिल नंदा, प्रिंस चैहान, निक्की पैगिया, मंयक गुप्ता एडवोकेट, हरप्रीत सेठी, रूपेश नरूला, संजय सिंधवानी, डाॅ. दीपक कुमार, नीरज भाटिया एवं ब्लड बैंक के डाॅ. मनु पांडे, अनुपमा, सतीश ठाकुर, मीनू कुमारी, विपिन कुमार, लवकुश, चंपा, शहाने आलम आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।