काशीपुर। मुख्यमंत्री की पहल के तहत पीड़ित जनता को तुरंत लाभ पहुंचाने हेतु विद्युत विभाग से संबंधित मामलों के सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत समाधान शिविर का आज यहां आवास विकास स्थित चैधरी चरण सिंह पार्क के पास आयोजन किया गया। शिविर में अनेक लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। भाजपा नेता दीपक बाली ने खुद शिविर में बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान कराया।
शिविर में लोगों को उनकी मांग के अनुसार तत्काल विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। जिन बिजली के बिलों में गड़बड़ी थी उनका तत्काल निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई गई। जिन क्षेत्रों में लोगों की पोल लगवाने व तार संबंधी दिक्कतें हैं उनका भी समाधान किया गया। शिविर में अधिशासी अभियंता अजीत कुमार, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता हरिशंकर सागर एवं अनिल कुमार भाजपा नेता पुष्कर बिष्ट सहित महेंद्र सिंह, एचआर आर्य, अजयवीर यादव गौरव, लक्ष्मी देवी, कमलेश आदि ने भाग लिया।