-श्रीराम चरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से है आक्रोश
काशीपुर। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ श्रीराम चरित मानस का अपमान करने पर धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि श्री मौर्य नित्यप्रति अपने कुसंगत, तर्कहीन व अमर्यादित बयानों द्वारा हमारे महान पूजनीय ग्रंथ, जिस पर असंख्य भारतवासी ही नहीं अपितु विभिन्न देशों में निवास करने वाले श्रीरामभक्त विश्वास करते हैं, अनादिकाल से जिस पर देश विदेश के विश्वविद्यालयों में शोध किये जा रहे हैं, वह महान धार्मिकग्रंथ, जिसके द्वारा हमारे देश मां भारती के महान संत, धर्मगुरू, )षि महात्मा विभिन्न सतसंगों के माध्यम हमें जीने की राह बताते हैं, ”श्रीराम चरित मानस“ का वहिष्कार करने का आह्नान करने पर आमदा हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि देश, धर्म व समाज हित में श्री मौर्य के विरु( अविलम्ब ऐसा आदेश पारित किया जाये जिससे उनकी जुवान पर ताला लग सके और जिन्दू समाज व साधु संतो में उपजा भारी आक्रोश शान्त हो सके।