अनिल शर्मा
मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा
बरेली मुरादाबाद स्नातक खंड 2023 एमएलसी चुनाव को लेकर 26 विधानसभा ठाकुरद्वारा के तीनों मतदान केंद्रों ( ठाकुरद्वारा तहसील,ब्लॉक कार्यालय ठाकुरद्वारा,ब्लॉक un कार्यालय डिलारी ) पर मतदान संचालन समिति की बैठक हुई | जिसमें चुनाव से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई । चुनाव में ठाकुरद्वारा से लगभग 3700 वोट है जिसमे 3 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है । तहसील मतदान केंद्र ठाकुरद्वारा संचालन समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी 26 विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह व मतदान प्रमुख एमएलसी चुनाव 2023, विधानसभा संयोजक ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा ओमपाल सेनी जी, सह मतदान प्रमुख शिवेंद्र गुप्ता जी, संजीव विशनोई जी, मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान जी, ज़िला पंचायत सदस्य दिनेश कुमार जी , ज़िला पंचायत सदस्य राहुल चौहान जी, कपिल चौहान जी, धर्मेंद्र कुमार जी, आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे ।