अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
विश्व हिंदू महासंघ के युवा कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म के विरोध में एसडीएम दफ्तर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है I
विश्व हिंदू महासंघ की युवा शाखा के जिला अध्यक्ष रवि कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे उन्होंने वहां पठान फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की फिल्म के निर्माता और कलाकारों पर केसरिया रंग की खिल्ली उड़ाने नारी अस्मिता का और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया उनका कहना था कि कुछ फिल्म निर्माता लगातार अपनी फिल्मों में हिंदू समाज के प्रतीक को संस्कृति धार्मिक प्रतीकों की खिल्ली उड़ाकर भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं लेकिन हिंदू समाज और इसे बर्दाश्त नहीं करेगा I हिंदू समाज की भावनाओं का अपमान करने वालों को सबक सिखाना होगा | प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अंकित गिरी को सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में पठान फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई प्रदर्शन करने वालों में रवि यादव, जय वीर सिंह, रविंद्र सिंह, धर्म सिंह, सौरव सिंह ,निकेश कुमार आदि उपस्थित थे I