बांसवाड़ा। अब पूरे राजस्थान में शादियों में हेलिकॉप्टर का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हेलिकॉप्टर से बेटी को विदा करने का एक ऐसा ही नया मामला बांसवाड़ा जिले में हुआ है। यहां एक मार्बल कारोबारी की पत्नी की इच्छा थी कि जब उनकी बेटी की शादी हो तो कुछ ऐसा होना चाहिए जो आदिवासी अंचल में अभी तक नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी की इच्छा का मान रखते हुए अपनी बेटी को शादी के बाद हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए विदा किया।
जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा शहर के शिव कॉलोनी निवासी राजसिंह चैधरी ने अपनी बेटी की शादी माता त्रिपुरा सुंदरी के दरबार से की है। शादी के बाद दोपहर में करीब पौने एक बजे उन्होंने झालावाड़ के लिए हेलीकॉप्टर से बेटी को विदा किया। राज सिंह चैधरी ने बताया कि पत्नी सीता की इच्छा थी जब भी बेटी की शादी हो तो बड़े ही धूमधाम से और अनोखे तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने अपनी बेटी विनीता उर्फ अर्चना की शादी आशीष उर्फ जयंत पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी झालावाड़ के साथ की है।
एक दिसंबर से ही तमाम रस्में घर परिवार के लोगों की मौजूदगी में की जा रही थी। रात्रि में शादी समारोह का आयोजन शहर के एक निजी वाटिका में किया गया। विदाई का वक्त आया तो दूल्हा दुल्हन को कार के जरिए माता त्रिपुरा सुंदरी दरबार ले जाया गया। यहां पर दोनों ही परिवारों के लोगों ने माता त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में धोक लगाई। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को त्रिपुरा सुंदरी दरबार के पिछले हिस्से में बने हेलीपैड से झालावाड़ के लिए रवाना किया। बांसवाड़ा शहर की शिव कॉलोनी में रहने वाला चैधरी का परिवार मार्बल कारोबार से जुड़ा हुआ है। यह कारोबार उदयपुर संभाग के कई जिलों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी है।