
काशीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज थाना आईटीआई में पैनल अधिवक्ता संजय रूहेला एडवोकेट एवं पीएलबी कार्यकर्ता रणधीर सिंह सैनी ने थाने में उपस्थित रहकर पीड़ितों को निःशुल्क सहायता प्रदान की और कई वादों का निस्तारण सुलह एवं समझौते के आधार पर मौके पर ही किया गया। इस मौके पर एसआई विश्वकर्मा, एसआई सुरभि, एसआई प्रदीप भट्ट, ललित चौधरी आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
उधर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर के तत्वावधान में आज सचिव के आदेशानुसार वार्ड नंबर 6 हिम्मतपुर ;हेमपुर इस्माइलद्ध तहसील काशीपुर में ;स्थाई लोक अदालत के लाभ एवं भूमिकाद्ध योजना 2010 के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पैनल अधिवक्ता अमित रस्तोगी एडवोकेट द्वारा स्थाई लोक अदालत के लाभ एवं भूमिका के बारे में जनता को बताया गया। इस दौरान पार्षद एलम सिंह एवं पैनल अधिवक्ता अमित रस्तोगी और पीएलबी गायत्री गुप्ता, पीएलबी रणधीर सिंह सैनी, पीएलबी जितेंद्र ार, पीएलबी कुसुम लता उपस्थित रहे।