संदिग्ध व्यक्तियों पर है पुलिस की नजर: कोतवाली प्रभारी
काशीपुर। महल सिंह की हत्या के आरोपी की संपत्ति पर उधम सिंह नगर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए अवैध खनन में लगे 4 वाहनों को सीज कर दिया।
बता दें कि बीती 2 नवंबर की रात कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गांधीनगर खत्ता में वाहन ट्रैक्टर महिंद्रा, ट्रैक्टर महिंद्रा मय बैक, ट्रैक्टर मय ट्राली तथा डंपर जिनके द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। रात्रि में पुलिस द्वारा अचानक छापा मारकर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वाहनों को अवैध खनन के संबंध में सीज किया गया है। उपरोक्त वाहन थाना काशीपुर में पंजीकृत मुकदमा धारा 302/120 बी आईपीसी ;पूर्व प्रधान महल सिंह हत्याकांडद्ध से संबंधित अभियुक्त प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू पुत्र हरजाप सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, काशीपुर और उसके परिजनों के हैं। उपरोक्त वाहनों के विरु( अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट एसडीएम काशीपुर, वन विभाग व जीएसटी को भेजी गई है। गौरतलब है कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने कहा था कि हत्यारोपियों के अवैध व्यापार पर पुलिस का डंडा चलाकर उनकी आर्थिक रीढ़ भी तोड़ी जायेगी। पुलिस के मुताबिक हरजीत सिंह उर्फ काला पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी व तनवीर सिंह पुत्र हरजीत सिंह उर्फ काला निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर जो कि लगातार फरार चल रहे है के विरू( न्यायालय के द्वारा गैर जमानतीय वांरट जारी किया गया है। फरार हरजीत सिंह उर्फ काला एंव तनवीर सिंह की सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु चल,अचल सम्पत्ति का चिन्हीकरण किया जा रहा है। बाजपुर स्थित शस्त्र लाईसेसं की दुकान के अभिलेखों का अवलोकन करने पर हरजीत सिंह उर्फ काला के नाम पर तीन शस्त्र लाईसेंस होना ज्ञात हुआ है जिनके निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। साथ ही हरजीत सिंह उर्फ काला के पासपोर्ट को निरस्त करने हेतु उच्चाधिकारियो को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इस अभियोग से संबंधित किसी भी अभियुक्त का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करता अथवा भ्रामक प्रचार प्रसार करता पाया जायेगा तो उसके विरू( कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।