-बैंक खाते खुलवाने जैसे बहानों से डिटेल करते थे इकठ्ठा
मथुरा । बैंक, आधार, पैन कार्ड आदि की जानकारी इकठ्ठा करने के बाद इस जानकारी से लोगों से ठगी किए जाने के मामले लगातार बढ रहे हैं। शातिर युवाओं की नौकरी लगवाने, सिम कार्ड देने, बैंक खाते खुलवाने, योजनाओं का लाभ दिलवाने आदि के नाम पर इस तरह की तमाम जानकारियां एकत्रित कर शातिर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर प्रभारी अजय कौशल, प्रवीन मिश्रा, थानाध्यक्ष मगोर्रा मनिन्द्र्र सिंह, स्वाट प्रभारी अमित भाटी ने गांव पैंठा से पहले पुलिया के समीप से एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इसके इसके कब्जे से दो मोबाइल, चार फर्जी मोबाइल सिम, एक एटीएम बरामद किया गया है। पूछताछ में पकड़े युवक ने अपना नाम साहिल निवासी देवसेरस, गोवर्धन बताया। ट्रू कॉलर एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल वाले का नाम पता करके उसे दोस्ती कर लेते हैं अथवा उसका रिश्तेदार बनकर पीडि़त के खाते में रुपये डलवाने के बहाने खाते की डिटेल लेकर लिंक को स्वीकार कराकर ठगी करते हैं।-