देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अमेरिकी नागरिकों को नकली एंटी वायरस बेचकर ठगने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। यह गिरोह काल सेंटर के जरिये ठगी कर रहा था।
यह गिरोह पहले कंप्यूटर या लैपटाप पर विभिन्न माध्यमों से वायरस भेजता था और फिर उसे हटाने के लिए एंटी वायरस खरीदने का दबाव डालता। गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने दबोच लिया है, जबकि सरगना समेत चार आरोपित फरार हैं। काल सेंटर से दो लैपटाप और 15 कंप्यूटर बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपितों के खाते में एक माह के भीतर लाखों अमेरिकी डालर के ट्रांजेक्शन की जानकारी भी मिली है।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ जवाहर लाल ने बताया कि यह काल सेंटर प्रेमनगर के डूंगा गांव में चल रहा था। जहां शुक्रवार को देर रात छापा मारा गया। काल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को आनलाइन माइक्रोसाफ्ट का नकली एंटी वायरस बेचा जाता था। पुलिस ने आरोपित दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव निवासी सुनीत गौतम और देहरादून निवासी सुमित धवन को गिरफ्तार कर लिया है।