बेउर जेल के कैदियों से कोर्ट में पेशी के बाद लौटते समय मिले 19 मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान

Spread the love


पटना। बेउर जेल के कैदी कोर्ट में पेशी के बाद जेल लौटते समय कैदी अपने साथ भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान लाते हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कोर्ट से लौटते समय एक कैदी वाहन को जेल कैंपस में रोककर पटना पुलिस ने सर्च किया। फुलवारी एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब कैदी वाहन को सर्च किया तो वाहन में कैदियों के पास से 19 मोबाइल, 3 चार्जर, 6 पैकेट सिगरेट, 100 खुली सिगरेट, 30 पैकेट गुटखा, 7 पुड़िया गुल, 5 पैकेट तास, निट्रा जेपम टेबलेट के 10 पीस, खैनी, लाइटर, गांजा और नगद रुपए मिले।
 इतनी चीजें एक साथ मिलते ही जेल प्रशासन में खलबली मच गई। उसके बाद पटना पुलिस की टीम जेल प्रशासन के सहयोग से अंदर घुसी और जेल के अंदर भी सर्च अभियान चलाया। कैदी वाहन से जो कैदी बेउर जेल पहुंचे थे उनमें छोटू उर्फ प्रिंस, मुन्ना सिंह, विक्की पांडे और राणा रणविजय सिंह के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello