काशीपुर। क्षेत्र में दो दिनों में हुई दो हत्याओं को पूर्व भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अवैध खनन के करण होना बताया। उन्होंने कूंडा में हुई गुरजीत कौर की हत्या की सीबीआई जांच की मांग भी की है।
आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इन हत्याकांडों पर अपना आक्रोश जताते हुए एक बार फिर सरकार पर ही निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि खनन के पीछे न केवल गैर सरकारी वरन सरकारी लोग भी शामिल हैं जो कि अवैध खनन से नंबर दो की कमाई करते हैं। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि खनन की अवैध कमाई की वजह से झगड़े और हत्याएं होना दुखद है। पूर्व विधायक ने कहा कि कि हमारी सरकार को इसका समाधान करना होगा। कूंडा के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की हत्या को लेकर दुख जताते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने कहा यह मामला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के बीच का है। इसका समाधान पुलिस जांच से नहीं होगा। वह स्पष्ट रूप से मांग करते हैं कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से ही कराई जाये तभी इंसाफ हो पायेगा।