Aaj Ki Kiran

डीएम ने ई.चौपाल के माध्यम से सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

Spread the love



काशीपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जिला कार्यालय से ई.चौपाल के माध्यम से काशीपुर के ग्राम पैगा की समस्याएं सुनकर जिला मुख्यालय से गांव पैगा आने.जाने में लगने वाले समय से भी कम समय में समस्याआंे का निस्तारण किया। ई.चौपाल में 33 समस्याएं दर्ज हुईंए इनमें 20 समस्याओं का निस्तारण किया गया।
ई.चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं सिंचाईए अतिक्रमणए राशन कार्डए पेयजलए सड़कए विद्युत आदि से सम्बन्धित थी। तेजपाल सिंह ने कूड़ा निस्तारण न होने एवं अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी काशीपुर को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने दे एवं कूड़ा निस्तारण हेतु ग्राम स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्हांेने कहा कि इधर.उधर कूड़ा फेंकने पर नियमानुसार सम्बन्धित के विरू; आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उपप्रधान पैगा नागेन्द्र सिंह चौहान ने नहर की सफाई की समस्या रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता सिचांई विभाग को निर्देश दिये कि शीघ्र नहर की सफाई कराना सुनिश्चि करें। तेजपाल सिंह ने विद्युत पोल लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग सर्वे करा कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंए उन्होने कहा कि 40 मीटर से अधिक दूरी पर यदि कोई घर है तो ऐसे स्थान पर शीघ्र विद्युत पोल लगवायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई.समाधान चौपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें। ई.चौपाल में अपर जिलाधिकारी डॉण् ललित नारायण मिश्रए उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंहए जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकीए मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्माए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरू; सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *