कैमूर। बिहार के कैमूर के सोनडीहरा गांव में एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है मंगलवार की रात को लाल बाबू ने अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह पड़ोस के लोगों ने देखा कि आंगन में महिला व दो बच्चों की लाश पड़ी हुई है तो पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची तो देखा कि आरोपी भाग रहा था जिसे दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया। घटना के कारण का अब तक पता नहीं चला सका है। अपनी पत्नी और दो बच्चों के हत्यारे आरोपी युवक लाल बाबू गुप्ता ने अपनी दिमागी हालत खराब होने का हवाला दिया और बोलने लगा कि कैसे इतनी बड़ी घटना हो गई, पता ही नहीं चला। मृतका के पिता फुलेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरा दामाद बेटी को लगातार प्रताड़ित करता था। कई बार आकर मैंने समझाया भी था लेकिन आज बेटी जो कि गर्भवती भी थी को उसके साथ दो बच्चों शिवम और खुशी के साथ काट कर हत्या कर दी। ऐसे आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। मामले की जांच के लिए पहुंचे भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया उसे जेल भेजा जा रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन आगे की कार्रवाई जारी है।