मेरठ । मेरठ के नील गली स्थित हल्दर ज्वैलर्स के शोरूम में मैनेजर ने करीब सात करोड़ की चोरी हो गई। आरोप है कि शोरूम का मैनेजर 10-12 किलो सोना, 20 लाख कैश और करोड़ों के डायमंड लेकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। गुरुवार सुबह घटना का पता लगा तो बाजार में हड़कंप मच गया। खुलासा हुआ कि बाजार के दर्जनभर लोगों ने मैनेजर के पास सोना रखा हुआ था। देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी पर शोरूम मालिक ने अपनी ओर से दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
सर्राफा बाजार नील गली में शफीकुल रहमान का हल्दर नाम से ज्वैलरी शोरूम है। शोरूम पर पश्चिम बंगाल निवासी युवक चिरंजीत करीब डेढ़ साल से काम करता था। शोरूम मालिक को उस पर काफी विश्वास था, इसलिए शोरूम की चाबी उसी को दी हुई थी। बुधवार रात चिरंजीत अपने साथी देवाशीष के साथ शोरूम पर पहुंचा और ताला खोलकर वहां से करीब 10-12 किलो सोना, गल्ले में रखा 20 लाख कैश और करोड़ों के डायमंड लेकर फरार हो गया।
गुरुवार सुबह जब चिरंजीत शोरूम पर नहीं आया तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया। खुलासा हुआ कि बाजार से भी दर्जनभर लोगों ने चिरंजीत को शोरूम पर रखने के लिए सोना दिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चिरंजीत और देवाशीष के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शोरूम मालिक ने चिरंजीत की धरपकड़ के लिए दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी घोषित किया है। फिलहाल आरोपी की तलाश में सर्विलांस टीम और थाना पुलिस को लगाया गया है।

que es 1×2 en como hacer apuestas deportivas seguras
deportivas
apuestas deportivas venezuela
Look into my blog; basketball-wetten.Com
que es linea Calculadora De Apuestas De Futbol gol en apuestas