काशीपुर। ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की एक रिसोर्ट में हुई हत्या के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश भर में शासन प्रशासन अलर्ट है। इसी के तहत काशीपुर में भी कार्यवाही करते हुए एक होटल का चालान किया तथा एक होटल को सील कर दिया।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बीते रोज प्रदेश भर के सभी जिलों के जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर आते हुए सभी होटल और रिसॉर्ट के खिलाफ अभियान चलाया जिसके तहत काशीपुर में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के संयुक्त नेतृत्व में रामनगर रोड स्थित होटलों व रिसोर्ट में चेकिंग अभियान चलाया। रामलीला मैदान के सामने स्थित होटल के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई जिसके तहत होटल का कोर्ट का चालान किया गया। वहीं चीमा चौराहा के पास स्थित होटल को सीज़ कर दिया गया। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान के सामने स्थित होटल में कर्मचारियों का सत्यापन न होने के कारण चालान की कार्रवाई की गई तथा चीमा चौराहा के निकट स्थित होटल में प्रशासन ने चेक किया तो होटल संचालन से संबंधित न तो कागज मिले और न ही कर्मचारियों का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया।