Aaj Ki Kiran

बिल्डर ने पंखें में लटककर की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला

Spread the love



औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के मशहूर रियल स्टेट कारोबारी अनिल अग्रहारकर ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मित्र विहार कॉलोनी के रहने वाले 55 वर्षीय अनिल अग्रहारकर कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के औरंगाबाद चैप्टर के कोषाध्यक्ष थे। वह शहर के कुछ सबसे बड़े प्रोजक्ट पर काम कर रहे थे। जवाहर नगर के पुलिस इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने बताया कि अग्रहारकर रोज की तरह ही अपने बंगले की तीसरी मंजिल पर बनी जिम गए थे। कुछ देर बाद परिवार का एक सदस्य भी जिम गया, यहां उसने अग्रहारकर को पंखे से झूलता हुआ देख परिवार को बताया। फिर दूसरे सदस्य और नौकरानी ने मिलकर उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पाटिल ने कहा कि परिवार के सदस्यों को एक डायरी मिली है, इसमें बिल्डर ने एक सुसाइ़ड नोट छोड़ा है। इसके अनुसार वह पैसे के लेन-देन को लेकर काफी समय से तनाव में था। अग्रहारकर के भाई ने पुलिस को बताया कि वह बिल्डर का अंतिम संस्कार करने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करेगा। अग्रहारकर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *