अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर के मोहल्ला नई बस्ती निकट वेयर हाउस वार्ड निवासी देश रतन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि प्रार्थी का मकान वेयर हाउस के निकट बना हैमकान पर आने और जाने के लिए 10 फिट की चौड़ाई का रास्ता है।उसके पड़ोसी ने दबंगई के बल पर साडे पांच फीट रास्ते की भूमि को अपनी जमीन में मिला लिया हैशेष बची साले 4 फीट रास्ते की भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहता है ताकि प्रार्थी अपना मकान छोड़कर चला जाएl इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी व पुलिस प्रशासन जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई |लेकिन इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण दबंग व्यक्ति लगातार उसे धमकी देकर धमका रहा है Iइस बच्चे रास्ते को बंद करने से उसके आने जाने का मार्ग बंद हो जाएगा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तब वह अपने परी के परिवार के साथ आत्महत्या करने के लिए विवश होगा ।