आरोपी के साथ दो साथी भी थे घटनास्थल पर, तीन दिन की रैकी के बाद दिया दोहरे हत्याकांड को अंजाम
भोपाल। शहर के अशोका गार्डन इलाके मे स्थित कैलाश नगर सेमरा में सोमवार रात करीब आठ बजे पति द्वारा अपनी पत्नी और उसके प्रैमी की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या किये जाने के मामले मे आरोपी पति ने खुलासा करते हुए बताया कि उसकी पत्नि उसकी विकलांग बेटी ओर मेहनत की कमाई के जेवरात लेकर प्रैमी के पास चली गई थी, ओर वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करता है, इसी बात से गुस्सा होकर उसने हत्या की है। पुलिस का कहना है कि पुछताछ के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जेल भेजने की तैयारी है। थाना पुलिस के अनुसार पीपलधार थाना शमशाबाद जिला विदिशा मे रहने वाली 22 वर्षीय अरुणा बाई उर्फ रचना पति सुनील मालवीय अपने पति सुनील को छोड़कर पिछले एक माह से अशोक गार्डन के कैलाश नगर सेमरा में अपने प्रेमी 25 वर्षीय राजेंद्र मालवीय निवासी गागरबाड़ा मंडीदीप रायसेन के साथ लिवइन में रह रही थी। इस बात की जानकारी महिला के पति सुनील मालवीय को लगने पर उसने दोनो की तीन दिन तक रैकी की ओर फिर सोमवार को कैलाश नगर मे घात लगाकर पहले प्रैमी राजेंद्र की गला रेता ओर फिर उसके पेट में चाकू घोपकर मार डाला, इसके बाद में पत्नि अरुणा के पेट में चाकू मारकर उसकी भी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले पति ने पुछताछ मे बताया कि उसकी पत्नी उसकी मेहनत की कमाई के जेवरात, नगदी चोरी करने के साथ ही उसकी छह साल की बेटी को लेकर भाग गई थी। इसी बात से गुस्सा होकर उसने हत्या की है। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी पति के साथ घटना स्थल पर उसके दो साथी देवेन्द्र और राहुल भी थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आरोपी के दोनो साथियों की भूमिकाओं की जांच करने के साथ ही उनसे भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी सुनील मालवीय प्रैमी के साथ फरार पत्नी रचना और बेटी की तलाश करता हुआ एक महीने पहले भोपाल आया था। यहां वो कोलार इलाके में रहकर मेहनत-मजदूरी करने लगा। इसी बीच उसे पत्नी रचना और बेटी के ठिकाने की जानकारी मिली। मजदूरी करने के दौरान ही उसकी पहचान देवेन्द्र और राहुल से जान पहचान हुई थी। हत्या की वारदात के समय दोनों साथी घटना स्थल पर ही थे। हालांकि पुलिस की शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बताया है कि सुनील ने उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि सुनील अपनी पत्नी और उसके दूसरे पति की हत्या के इरादे से जा रहा है।