नई दिल्ली । सड़क पर बने एक धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस ने औजार समेत पकडा है। प्राथमिक जांच में सामने आया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मंगलवार शाम करीब 5.40 बजे मेहरौली थाने को सूचना मिली कि दो लोग धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। तुंरत मेहरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों युवक दीवार तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तुंरत दोनों को रोका और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धार्मिकस्थल पर मौजूद वहां देखरेख का काम करने वाले शख्स के बयान पर केस दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूछताछ में बताया कि गत दिनों इस धार्मिक स्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में एक महिला धार्मिक स्थल वजह से एमबी रोड पर लंबा जाम का जिक्र करते हुए बीच सड़क पर इसके बनाए जाने का विरोध कर रही थी। महिला ने इस धार्मिक स्थल के पास रखा सामान भी फेंक दिया था। आरोपियों ने बताया है कि यह वीडियो उन्होंने भी देखा था और तभी से वह इस धार्मिक स्थल को यहां से हटाने के बारे में जानकारी जमा कर रहे थे। लेकिन जब उन्हें कोई रास्ता नहीं नजर आया तो वह खुद औजार लेकर उसे हटाने के लिए पहुंच गए। वहां मौजूद शख्स ने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।