काशीपुर। एक युवक ने तीन लोगों पर दुकान में घुसकर मारपीट, गालीगलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौहल्ला किला निवासी अरूण वर्मा पुत्र किशोरीलाल वर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान मछली बाजार के पास है। बीते शनिवार की सायं अभिषेक, शिवा पुत्रगण चन्द्र प्रकाश व चन्द्रप्रकाश दुकान पर आये तथा मारपीट शुरू कर दी तथा इसी बीच मेरा लड़का भी आया तो उसे भी मारापीटा तथा दुकान में रखा सामान तोड़ दिया। सामान तोड़ने का विरोध करने पर उक्त लोगों ने गंदी-गंदी गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने अरूण कुमार वर्मा की तहरीर पर तीनों लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।