गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में दो छात्राओं के बीच समलैंगिकता का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक छात्रा प्रेमिका बनी तो दूसरी उसका प्रेमी बनकर बात करने लगी। पता लगने पर एक छात्रा के परिजनों ने लड़का बनकर बात करने वाली छात्रा के खिलाफ गुरुवार को थाने में शिकायत दी। उनका आरोप कि बातचीत बंद कराने पर आरोपी लड़की ने घर आकर धमकी दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कविनगर क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की शहर के एक नामी स्कूल में 12 वीं कक्षा की छात्रा है, जबकि दूसरी 17 वर्षीय लड़की राजनगर एक्सटेंशन स्थित स्कूल में पढ़ती है। करीब दो साल पहले दोनों छात्राओं की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय छात्रा लड़का बनकर रहती है और उसी अंदाज में बात करती है। वह 15 वर्षीय छात्रा से भी लड़का बनकर बात करती थी। लगातार और लंबी बात होने पर 15 वर्षीय छात्रा के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि एक लड़की उससे लड़का बनकर बात करती है। इसके बाद परिजनों ने अपनी बेटी को समझा-बुझाकर दोनों के बीत बातचीत बंद करा दी। पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों तक दोनों के बीत बातचीत बंद रही, लेकिन लड़का बनने वाली लड़की व्याकुल हो गई। वह दूसरी छात्रा से बात करने के तरीके खोजने लगी। इसी बीच उसने छात्रा की सहेली के जरिये उससे बात करनी शुरू कर दी। छात्रा के परिजनों को दोबारा पता चला तो उन्होंने कविनगर थाने में शिकायत दे दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को गुरूवार को थाने बुलाया था। आरोप है कि थाने से फोन जाने पर लड़का बनने वाली छात्रा बुधवार रात 9 बजे दूसरी छात्रा के घर पहुंच गई और छात्रा व उसके परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रा परिजनों ने आरोपी लड़की के खिलाफ गुरुवार को कविनगर थाने में शिकायत दी। दोनों छात्राएं नाबालिग हैं। दोनों लड़कियों को थाने बुलाकर काउंसलिंग कराई गई, लेकिन छात्रा के परिजन व उनके साथ आए वकील एफआईआर कराने पर अड़ गए। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।