काशीपुर। बिजली का करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक गाय स्वामी का पता नहीं चल सका। पुलिस गाय के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। बांसफोड़ान पुलिस चैकी के पास स्थित एक विद्युत का खम्बा है। जहां एक गाय खम्बे से सटी बैठी थी कि अचानक खम्बे में करंट आ गया। जिससे गाय की मौत हो गयी। बांसफोड़ान पुलिस चैकी प्रभारी गणेश भट्ट ने गाय स्वामी की तलाश की लेकिन उसका समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल सका।