प्रदेश में 15 सितंबर से चलाया जायेगा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियानः सीएम

Spread the love

देहरादून। 15 सितंबर से प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया जाना है जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने को सख्त हिदायत दी। रोपवे कनेक्टिविटी नेटवर्क बनाने के लिए विभाग में रोपवे डिविजन का गठन करने के निर्देश उन्होंने दिए।
सीएम ने शुक्रवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) और बार्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिन स्थानों पर स्मार्ट सिटी एवं लोक निर्माण विभाग के काम साथ-साथ चल रहे हैं, ऐसे स्थानों के लिए उपयुक्त कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग सचिव और स्मार्ट सिटी सचिव को संबंधित अधिकारियों की जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिए गए। गाड़ि‍यों के लिए टनल पार्किंग के लिए पायलट बेस पर स्थान चिह्नित करने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत स्वीकृत कार्य तेज किए जाएं। इस निधि के तहत राज्य स्थापना से मार्च, 2017 तक 615 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हुए। वहीं पिछले चार वर्षों में 1124 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां दी गई हैं। लोक निर्माण विभाग को मुख्यमंत्री घोषणाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello