पश्चिमी चंपारण। बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। घटना पश्चिमी चंपारण जिले की है, जहां बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई। मेमू ट्रेन का एक डब्बा पटरी से उतर गया
जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि
बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर कुमारबाग स्टेशन के पास नरकटियागंज से रक्सौल जाने वाली 05210 नरकटियागंज से खुली थी और अपने समय से ट्रेन कुमारबाग स्टेशन पर पहुंची लेकिन जैसे ही ट्रेन कुमारबाग स्टेशन से खुली उसका एक डब्बा पटरी से उतर गया ट्रेन की एक बोगी के पटरी से उतरने के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई,
हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद का डब्बा पटरी से उतर गया है जिसको लेकर कार्य शुरू कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे से ट्रेन के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि मेन लाईन के अलावा डाउन लाइन से भी ट्रेनों को पास कराया जा रहा है। बहरहाल ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है।