गदरपुर। नगरपालिका द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय में कई दिनों से ताला लगे होने को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने शौचालय खोले जाने की मांग करते हुए सांकेतिक धरना दिया। गूलरभोज रोड, आवास विकास मार्केट/कालोनी के पास स्थित नगरपालिका द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय कई दिनों से बंद पड़ा है। शौचालय खोले जाने की मांग को लेकर सोमवार को सभासद मनोज गुम्बर एवं व्यापार मंडल महामंत्री के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शौचालय के सामने सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा कई दिनों से शौचालय में ताला लगाया गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी से कहा गया तो उनका कहना था कि शौचालय में कुछ कार्य होना है इस लिए बंद किया है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ एव महामंत्री संदीप चावला ने कहा कि पालिका प्रशासन प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में लगा हुआ है। पालिका द्वारा कई दिनों से शौचालय बंद किया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संदीप चावला ने चेतावनी दी कि यदि एक-दो दिन में शौचालय नहीं खोला गया तो व्यापार मंडल जन सहयोग से आन्दोलन करने को वाघ्य होगा। देर सायं काल ई ओ प्रवीण सक्सेना द्वारा प्लंबर को बुलाकर जब सुलभ शौचालय की सफाई करवाई गई तो उसमें नशेड़ी लोगों द्वारा प्रयोग किए गए नशे की वस्तुओं के अवशेष भी मिले इस मौके पर विजय हुड़िया, सतीश सिड़ाना, अनवर अली, चन्द्रपाल, लक्की सेतिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।