17 साल के रुद्र को मिला लिटल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड का खिताब एक सुर में सुनाते हैं 24 देशों का राष्ट्रगान

Spread the love



मेरठ। यूपी के मेरठ के रहने वाले 17 साल के रुद्र ने कई देशों को पछाड़ते हुए लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड का खिताब जीता है। रुद्र को गोल्डन क्राउन से नवाजा गया है। दुबई में हुई प्रतियोगिता में तकरीबन 30 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रुद्र को पहला स्थान मिला। रुद्र अपनी दूसरी खूबियों के लिए भी जाने जाते हैं। जानकर हैरत होगी लेकिन रुद्र को चैबीस देशों के राष्ट्रगान कंठस्थ हैं।रुद्र का कहना है कि देश की सनातन संस्कृति की वजह से उन्हें ये पल जीने का अवसर मिला है। वह कहता है, जब मैंने दुबई में लैंगिक समानता पर बोलना शुरू किया,तब अर्द्धनारीश्वर का उदाहरण दिया था। हमारे देश में नारी को अर्द्धांगिनी माना जाता है और ये जेंडर समानता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।
रुद्र को ये खिताब मिला ही हैं, लेकिन वहां अपनी अन्य प्रतिभाओं के लिए बचपन से ही सराहे जा रहे हैं। उन्हें अलग अलग लगभग 24 देशों की भाषा में राष्ट्रगान कंठस्थ हैं और वहां बिना रुके ठीक वैसे ही दूसरे देशों के राष्ट्रगान सुनाते हैं, जैसे वहां अपने देश का जन गण मन गा रहे हैं। इस होनहार का कहना है कि उसका लक्ष्य सभी देशों के राष्ट्रगान को याद करने का है। रुद्र का कहना है कि राष्ट्रगान चाहे जिस देश का हो३ सबका संदेश एकता ही है३ रुद्र का लक्ष्य है सौ से ज्यादा देशों का राष्ट्रगान याद करने का है। रुद्र की कामयाबी और अनूठी प्रतिभा को लेकर उनकी मां और रिश्तेदार बेहद फक्र महसूस करते हैं। मेरठ के ज्वालागढ़ के रहने वाले सत्रह साल के रुद्र को चैबीस देशों के राष्ट्रगान याद हैं।फिर चाहे वहां जिस भी भाषा में हों।रुद्र को संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका, नेपाल, जापान, इजराइल, फिलिपिंस, आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस और जॉर्डन के राष्ट्रगान याद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello