ठाकुरद्वारा। गेहूं की कटाई कर घर आ रही तीन महिलाओं को कमालपुरी रोड पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद कार छोड़कर भाग रहे चालक को किसानों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम कमालपुरी खालसा निवासी जेहरा खातून पत्नी हबीब अहमद, आशा देवी पत्नी सोमपाल सिंह और लक्ष्मी पत्नी नन्हे खेत में गेहूं की कटाई कर शुक्रवार शाम घर लौट रही थीं। छोटी नहर की पुलिया के पास पीछे से तेज रफ्तार कार ने तीनों महिलाओं को टक्कर मार दी। इसके बाद कार रोड किनारे खंभे से टकराकर रुक गई। चालक गजेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी कासमपुर जसपुर कार से उतरकर भागने लगा तो राहगीरों और किसानों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद आरोपी कार चालक गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जेहरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल आशा देवी को परिजन काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतका जेहरा के पति हबीब अहमद की तहरीर पर पुलिस ने चालक गजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।