-कूड़ा डालकर लौट रही थी घर, गांव के ही युवक ने मारी गोली
झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी में एक दलित महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के ही युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। प्रमाण जुटाने के बाद पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। हत्या के पीछे क्या कारण रहे, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान सुशीला के तौर पर की गई है।
बताया जा रहा है कि गांव दुबलधन के पाना बिध्याण निवासी मुकेश की पत्नी 32 साल की सुशीला अपनी 9 साल की बेटी मनीषा को साथ लेकर कूड़ा डालने के लिए गई थी। महिला धाला वाला जोहड़ की तरफ से वापस लौट रही थी। इसी बीच गली में पड़ोस में रहने वाला सुरेंद्र उर्फ मोटू ने उसे रोकने का प्रयास किया। दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई गई और मोटू ने पिस्तौल निकाल कर सुशीला को गोली मार दी।