
अभी और हो सकती है गिरफ्तारी
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कुआं खेड़ा खालसा के बी एस इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का अंग्रेजी का पर्चा हल करते साल्वर गैंग सहित 26 लोग हिरासत में ।ठाकुरद्वारा के कुआंखेड़ा खालसा स्थित बी एस इंटर कॉलेज में सामूहिक रूप से साल्वर गैंग से हाईस्कूल का अंग्रेजी का पेपर हराकर कॉपी लिखने के मामले में मुखबिर की सूचना पर मंडल भर के उच्च अधिकारियों ने छापा मारकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक, साल्वर सहित 30 लोगों को हिरासत में ले लिया I मुरादाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में मुरादाबाद का कुआं खेड़ा के बीएस इंटर कॉलेज में सॉल्वर गैंग पकड़ा गया तहसील से लेकर शासन प्रशासन तक हड़कंप मच गया नकल कराने वाले गैंग पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है डीएम के अनुसार इस मामले में 15 साल्वर प्रधानाचार्य समेत 26 को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएम ने कहा कि सभी नकल माफियाओं जो गैंग से जुड़े हुए हैं सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि कोई कितने भी बड़े पद पर हो उसे खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बुधवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र का पर्चा बीएस डिग्री कॉलेज कुआं खेड़ा खालसा में हल कर रहे थे पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता डॉ बलराम सिंह का परिवार शिक्षा से जुड़ा हुआ है उनके एक इंटर कॉलेज के साथ 4 डिग्री कॉलेज भी हैं कुआं खेड़ा खालसा में बी एस इंटर कॉलेज और बीएस डिग्री कॉलेज में दूरी करीब 600 मीटर की बताई जाती है पुलिस सूत्रों के अनुसार हाई स्कूल का प्रथम पाली का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र डिग्री कॉलेज में हल किया जा रहा था बताते हैं कि 22 सॉल्वर परचा हल कर रहे थे
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर सभी साल्वर को पकड़ लिया और प्रश्न पत्र में उत्तर पुस्तिकाएं कब्जे में ले ली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह चौहान जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया डिग्री कॉलेज भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख का है जो वर्तमान में शरीफ नगर कृषक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं पुलिस ने डिग्री कॉलेज को बंद करके सभी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी और कार्यवाही के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पुलिस अधीक्षक देहात विद्यासागर मित्र क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अनूप सिंह उप जिला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे बरेली पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी वहां पर पहुंच गए।
गैंग का खुलासा कर होगी सख्त कार्रवाई डीएम शैलेंद्र कुमार
मुरादाबाद डीएम शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कुआं खेड़ा में सामूहिक नकल की सूचना पर छापेमारी के दौरान कालेज के नजदीक डिग्री कॉलेज के 1 कक्ष में 15 साल भर कॉपी लिख रहे थे उन्होंने बताया कि इन पर गैंग बनाकर नकल कराने की कार्यवाही की जा रही है अब तक 26 लोग पुलिस की गिरफ्त में है अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होंगी तथा रासुका की कार्रवाई की जाएगी
फोटो