
बाकी केंद्रों पर पसारा सन्नाटा
बाजार भाव अधिक होने के कारण नहीं पहुंच रहा गेहूं सरकारी केंद्रों पर
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में
किसानों की सुविधा के लिए जगह जगह 15 सरकारी गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं । 39 वें दिन मात्र एक गेहूं खरीद केंद्र पर मात्र 267 कुंटल गेहूं की खरीद की गई है । इस बार गेहूं का उत्पादन कम होने के कारण बाजार और मंडी भाव सरकार के समर्थन मूल्य से करीब डेढ़ सौ 200 रुपए कुंतल अधिक होने के कारण क्षेत्र का किसान रतूपुरा रोड स्थित मंडी समिति में लगी सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर अपना गेहूं न बेचकर सीधे प्ले बाजार व उत्तराखंड की काशीपुर की अनाज मंडी व जसपुर मंडी में ले जाकर महंगे दामों में बेच रहे है । वह भी नकद दामों में । प्रारंभ में तो क्षेत्र में गेहूं की कटाई देर से शुरू हुई । लेबर कटाई अधिक महंगी होने के कारण किसानों ने कंबाइन से गेहूं की फसल कटा कर उसी से पशुओं के लिए भूसा तैयार किया । रमना वाला के किसान अंग्रेज सिंह सरदार सुखदेव सिंह , लूंगी कला के किसान नरेश सिंह, चंचल कुमार, सुमित शर्मा ,मलपुरा फैजुल्लागंज के किसान राजीव चौहान महिपाल सिंह ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल खेतों में अच्छी खड़ी होने के बावजूद भी गेहूं का उत्पादन काफी कम मात्रा में निकल रहा है मात्र डेढ़ कुंटल से 2 क्विंटल प्रति बीघा के हिसाब से एवरेज आया है । क्षेत्र के मात्र कुछ किसानों का उत्पादन ढाई क्विंटल प्रति बीघा से अधिक नहीं निकल पा रहा है । बाजार भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 22 सौ रुपए प्रति कुंतल खुले बाजार में खरीदा जा रहा है जिससे किसान सीधा नकद दामों में सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक में बेच रहा I
एम आई जगत नारायण ने बताया कि रतूपुरा रोड स्थित मंडी समिति में खाद्य रसद विभाग व पी सी यू, एसएससी के तीन गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं । इसी के साथ सूरजयनगर साधन सहकारी समिति, नैहनूवाला, खाई खेड़ा नाहरवाला, कुंडेश्वरा आलियाबाद रेहटा माफ़ी, सरकडाखास, सलारपुर चांदखेड़ी बहेडी ब्राह्मण, गजरौला सेद सहित 15 सरकारी गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं l एम आई का कहना है कि उत्तराखंड की अनाज मंडी मैं बाजार भाव सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक होने के कारण क्षेत्र का किसान मंडी समिति में सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर अपना गेहूं लेकर नहीं आ रहा है ।
जबकि सरकार द्वारा 2015 रुपए का सरकारी समर्थन मूल्य निर्धारित किया है । उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है, कि वह अति शीघ्र रजिस्ट्रेशन करा लें । टोकन प्रक्रिया ऑफलाइन रहेगी । बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी किसान का गेहूं खरीद केंद्रों पर नहीं तोला जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर माकूल व्यवस्था की गई है । मैं अपनी टीम के साथ क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर अपना गेहूं सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर बेचने की अपील कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि खाद्य रसद विभाग के रतूपुरा मंडी में लगे गेहूं खरीद केंद्र पर मात्र अभी तक 267 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है ।
