Aaj Ki Kiran

35 लोगों ने डाले चैती मेले के लिए टेंडर, कल खुलेंगे

Spread the love


काशीपुर। मां भगवती बाल सुंदरी देवी का ऐतिहासिक चैती मेला दो अप्रैल से शुरू होना है। यह मेला लगभग एक महीने तक चलेगा। इसके लिए मेला प्रशासन की ओर से टंेडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को टेंडर प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 35 लोगों ने टेंडर जमा कराए। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि चैती मेला आगामी दो अप्रैल से शुरू होगा। श्र(ालुओं व दुकानदारों के लिए बिजली, पानी, दुकानें आदि की सुविधा मुहैया कराने के लिए मेला प्रशासन की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। शनिवार को टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख थी। उन्होंने बताया कि टेंडर जमा करने के अंतिम तारीख तक 35 लोगों ने टेंडर जमा कराए हैं जिन्हें 28 मार्च को दोपहर तीन बजे से खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में दुकानें बनाने के लिए आठ, झूलों के लिए छह, तहबाजारी के लिए आठ, वाहन पार्किंग के लिए चार, साउंड और लाइट व्यवस्था के लिए पांच और टेंट-बैरिकेडिंग के लिए चार टेंडर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *