काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के नेतृत्व एवं बार अध्यक्ष संजय चैधरी की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने 27वंे दिन भी तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन जारी रखा। अध्यक्ष संजय चैधरी ने कहा कि अगर आईपीओ, बढ़े हुए सर्किल रेट तथा 210 एलआर एक्ट के संबंध में अधिवक्ताओं की मांगे पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता जनमानस को साथ लेकर किसी भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे तथा चक्का जाम करने तथा बाजार बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
अधिवक्ता समाज जनमानस के सहयोग से विगत 27 दिनों से लगातार तहसील, रजिस्ट्रार आॅफिस तथा एसडीएम कोर्ट के कामों से विरत है फिर भी शासन तथा प्रशासन आंखे मूंदे हुए है। संचालन सचिव प्रदीप कुमार चैहान ने किया। प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट सहित प्रदीप सक्सेना, नीरज खुराना, नरेश खुराना , रोहित अरोरा, सुनील यादव, सुमित राठी, शादाब खान, पवन कुमार, संजय कुमार, अशोक शर्मा, गौरव राजपूत, रहीस अहमद, संतोष श्रीवास्तव, गिरिजेश खुल्वे, पंकुल गुप्ता, मुशीर अनवर, शाहनवाज खान, राजेंद्र सक्सेना आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।