
काशीपुर। बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ सीतापुर आई हाॅस्पिटल रोड, नई बस्ती, ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान गगन काम्बोज ने ग्राम प्रतापपुर में एक जनसभा को संबोधित कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। समर्थकों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए गगन काम्बोज ने कहा कि 20 सालों में भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखण्ड समेत काशीपुर को विकास की दौड़ में पीछे कर दिया है। आमजन को बेहतर चिकित्सा व शिक्षा नहीं मिल पा रही है। सड़कों का भी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि यदि वह विधायक बनते हैं तो
काशीपुर क्षेत्र की सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। मौजूद लोगों ने गगन काम्बोज को समर्थन देते हुए उन्हें विजय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, अशरफ एडवोकेट, हसीन खान, अख्तर अली, डा. एमए राहुल, जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम, कृष्ण कुमार गौतम, मुस्तकीम, नन्नू, तबरेज सिद्दीकी, लल्ला समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।